कटनी: अर्चना तिवारी ने 14 दिन बाद किया मां को कॉल, ट्रेन से हुई थी लापता

By - हरिभूमि |2025-08-19 11:18:32
कटनी: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान लापता हुईं कटनी की अर्चना तिवारी 14 दिन बाद अचानक प्रकट हो गईं। परिवार ने बताया कि अर्चना सकुशल है। आज उसने मां को फोन कॉल पर बात की है। हालांकि, यह नहीं बताया कि उसने कॉल कहां से किया और किसके साथ है?
