सतना में गलत सर्जरी से बिगड़ी हालत, सार्थक हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप

By - हरिभूमि |2025-08-19 11:15:11
सतना। शहर के रीवा रोड स्थित सार्थक हॉस्पिटल पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है। पन्ना निवासी पवन जैन की हालत अस्पताल में सर्जरी के बाद गंभीर हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल और उनके बेटे डॉ. सुमित अग्रवाल पर मनमानी करने और गलत इलाज का आरोप लगाया है।
