इंदौर: बिजलपुर में तेज बारिश से गिरी पानी की टंकी, 3 की मौत

इंदौर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में 18 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे तेज बारिश के कारण शिव सिटी कॉलोनी में निर्माणाधीन पानी की टंकी की दीवार गिरने से दुखद हादसा हुआ। इस घटना में गौतम, रामेश्वर और टीटू नाम के तीन लोगों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक सोहन गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेंद्र नगर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं थे



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story