उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में 3 सर्पों से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर भगवान महाकाल का तीन सर्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। सोमवार तड़के 3 बजे कपाट खुलने के बाद सबसे पहले जल अभिषेक और फिर दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक किया गया।

भगवान महाकाल का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अलौकिक श्रृंगार किया गया। उन्हें भस्म चढ़ाई गई, साथ ही शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुंडमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की माला धारण कराई गई। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया, और ड्रायफ्रूट से भव्य श्रृंगार किया गया।

तड़के भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के दर्शन किए और उनके कान के समीप अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंदिर परिसर बाबा महाकाल के जयकारों से गूंज उठा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story