उमरिया: छात्रावास से 5 छात्राएं लापता, वार्डन निलंबित

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली नगर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदिवासी बालिका छात्रावास से कक्षा आठवीं की 5 छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल खोजबीन शुरू की गई, और सभी पांचों छात्राओं को मैहर से बरामद कर लिया गया। 

लापरवाही बरतने के आरोप में छात्रावास की वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रावास स्टाफ से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story