मैहर में हत्या के आरोपी के घर आगजनी, गांव में तनाव

By - हरिभूमि |2025-08-18 02:17:35
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी गांव में हत्या के आरोपी के घर पर आगजनी की घटना से तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों और रैली में शामिल व्यक्तियों ने आग बुझाने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मामला शिवनारायण तिवारी की गला रेतकर हत्या से जुड़ा है। हत्या के सह-आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज सकल हिन्दू समाज ने बिगौड़ी में महापंचायत का आयोजन किया था। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
