भोपाल में सड़क धंसी, जीतू पटवारी बोले-टेंडर... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-17 15:07:50
भोपाल में सड़क धंसी, जीतू पटवारी बोले-टेंडर में गड़बड़ी हुई
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। कहा, भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, यह केवल सड़क नहीं, बल्कि निर्माण गुणवत्ता और जवाबदेही की असफलता का गड्ढा है। राजधानी का सबसे व्यस्त चौराहे पर जहां से लाखों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इस प्रकार की घटना यह साबित करती है कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया। वर्षों से चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी व्याप्त है। उन्होने कहा कि यह समस्या केवल भोपाल की नहीं है। पूरे प्रदेश की सड़कें, पुल, और गलियां गड्ढों और जानलेवा जोखिमों से भरी हुई हैं।
