अपहरण के बाद दो भाइयों की हत्या सिवनी में... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

अपहरण के बाद दो भाइयों की हत्या 
सिवनी में अपहरण के बाद 6 और 9 साल के भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों मंगलवार शाम से लापता थे। इनके शव घर से करीब 13 किमी दूर अंबा माई के जंगल में मिले। शव को छिपाने के लिए आसपास और ऊपर पत्थर रख दिए गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर के मुताबिक, सुभाष वार्ड में रहने वाली पूजा ढाकरिया (30) ने मंगलवार शाम को अपने बेटों मयंक ढाकरिया (9) और दिव्यांश (6) के गुम होने की शिकायत की थी। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बच्चों के शव अंबा माई के जंगल में मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story