सीहोर: किसानों ने झुनझुन बजाकर जताया विरोध

By - हरिभूमि |2025-08-14 02:59:54
राजस्थान के झुंझुनू में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि जारी की। इस दौरान मध्यप्रदेश के किसानों के खाते में करीब 1,383 करोड़ भेजे, लेकिन सीहोर के किसान खुश नहीं हैं। बुधवार को रामाखेड़ी, छापरी चंदेरी कुलास सेवनिया, संग्रामपुर समेत अन्य गांव के किसानों ने खेतों में झुनझुना और घंटियां बजाकर विरोध जताया। कहा, पिछले 5 साल से सोयाबीन की फसल खराब हो रही है। बैंक हर साल प्रीमियम काटती है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया जाता। कुछ किसानों को सिर्फ हजार-ग्यारह सौ रुपये मिले।
