सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा मुख्यमंत्री... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-13 01:54:15
सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश जा रहे हैं। सीएम 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगे। सीएम की यह यात्रा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने और विदेशी कंपनियों को प्रदेश में उद्योग, टेक्सटाइल, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही है। दुबई में मुख्यमंत्री यादव निवेश को लेकर इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैठक प्रस्तावित है। जहां मध्य प्रदेश की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दुबई के बाद सीएम 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे। यहां मुख्यमंत्री स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे।
