राजगढ़ : पीएम श्री स्कूल में चलने लगी गंदी फिल्म, बच्चों में हड़कंप

By - हरिभूमि |2025-08-13 11:04:55
राजगढ़ जिले के सुठालिया स्थित पीएम श्री स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लास में रखे मॉनिटर में अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस घटना के बाद स्टूडेंट मुंह छिपाने लगे तो कुछ ठहाते हुए वीडियो बनाने लगे। स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षकों ने इसे छात्रों की हरकत बताया है।
