सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन को जबलपुर HC से मिली अस्थायी जमानत

By - हरिभूमि |2025-08-13 08:24:13
भोपाल के चर्चित सौरभ शर्मा एवं अन्य से जुड़े मामले में उनके सहयोगी चेतन को बड़ी राहत मिली है। जबलपुर हाईकोर्ट ने बुधवार को चेतन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अस्थायी जमानत प्रदान की। अदालत ने यह जमानत आगे की सुनवाई तक के लिए दी है। मामले से संबंधित आगे की सुनवाई निर्धारित तारीख पर होगी।
