दमोह: कार से कुचलकर युवक की हत्या, हिंदू संगठनों... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-12 11:43:33
दमोह: कार से कुचलकर युवक की हत्या, हिंदू संगठनों में आक्रोश
मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी कार (MP20 CF 4322) जब्त कर ली, लेकिन वह फरार हो गया। मृतक की पहचान राकेश रैकवार (40) के रूप में की गई है। बताया वह मंदिर के सामने मीट बिक्री का विरोध कर रहा था।
