सीधी: पुल के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-12 09:28:05
सीधी: पुल के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत
सीधी जिले के कुचवाही गाँव में निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लापरवाही का आरोप लगाया है। X पर तस्वीरें शेयर लिखा-पुल के पास न कोई सुरक्षा घेरा था और न ही चेतावनी बोर्ड। यह घटना उन तमाम वादों, भूमिपूजन और नारों पर करारा तमाचा है, जो भाजपा द्वारा झूठे विकास के नाम पर गढ़े गए हैं
