कूनो नेशनल पार्क: मादा चीता नाभ की मौत मध्य... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-12 07:52:43
कूनो नेशनल पार्क: मादा चीता नाभ की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में शनिवार, 12 जुलाई को मादा चीता नाभा की मौत हो गई। शुक्रवार को वह पार्क के एक कोने में घायल मिली थी। कर्मचारियों ने अलग बाड़े में शिफ्ट कर इलाज शुरू कराया, लेकिन बचा नहीं सके। बताया कि उसके शरीर पर गहरे घाव और खरोंच के निशान थे।
