वल्लभ भवन का रेनोवेशन कराएगी सरकार राजधानी... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-07-12 02:54:44
वल्लभ भवन का रेनोवेशन कराएगी सरकार
राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग का रेनोवेशन इसी माह से शुरू हो जाएगा। शुरुआत पांचवें माले से होगी। जहां नई बिल्डिंग बनने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम सचिवालय के अफसर व स्टाफ बैठते रहे हैं। इसके बाद चौथे, तीसरे, दूसरे, पहले और फिर ग्राउंड फ्लोर का रेनोवेशन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल ने 19 विभागों के अफसरों के साथ को-आर्डिनेशन कर काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
