हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्य प्रदेश में स्वच्छता, शुचिता और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स (स्वदेशी वस्तुएं) अपनाने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, आजादी सिर्फ़ एक अधिकार मात्र नहीं, बल्कि यह हमें देश के विकास में हर संभव योगदान देने का कर्तव्यबोध भी कराती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा के संदर्भ में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श लेकर जिले के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक मंडलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, पेंशनर्स, सेवानिवृत्त सैनिकों और समाजसेवियों को भी आवश्यक रूप से जोड़ा जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story