संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

By - हरिभूमि |2025-08-01 06:11:33
संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर
नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील महकमों में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदेश कुमार जैन अब AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) होंगे। यह पहली बार है, जब किसी पुलिस अधिकारी को एम्स भोपाल में प्रशासनिक कमान सौंपी गई है। वे 4 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
