मालवी परंपरा में होगा स्वागत और भोजन

By - हरिभूमि |2025-05-20 06:50:35
कैबिनेट बैठक में मंत्री और अधिकारियों का स्वागत-सत्कार मालवी परंपरा के अनुरूप होगा। बैठक के बाद पारंपरिक मालवी भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें दाल-बाटी, दही बड़ा, मावा-बाटी आदि स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
