हमारी सेना ने देश का आत्मबल बढ़ाया

By - हरिभूमि |2025-05-13 10:39:30
प्रधानमंत्री ने कहा, #OperationSindoor से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है।'
