मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराया

By - हरिभूमि |2025-05-30 18:44:55
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से शिकस्त दी। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 50 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Two moments of brilliance ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Were these two the defining moments of the #Eliminator? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #TheLastMile | @mipaltan pic.twitter.com/7hDL0s5Mye
