'सकारात्मक राजनीति बहाल होनी चाहिए'

ग्रेटर कैलाश वार्ड-173 से आप उम्मीदवार ईशना गुप्ता का कहना है कि हमारा लक्ष्य सकारात्मक राजनीति बहाल करना है, जहां हम बिना किसी व्यवधान के निवासियों और अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकें और अपने मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। हमने निवासियों से बार-बार बात की और उनके दुख-दर्द को लगातार सुना। वे सौरभ भारद्वाज के काम, नेतृत्व और कार्यशैली को याद करते हैं... मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। इस चुनाव ने कई युवाओं को प्रेरित किया है, खासकर उन लोगों को जो राजनीति को बदलाव लाने और सेवा करने का एक ज़रिया मानते हैं।
#WATCH | Delhi: On Delhi MCD bypolls, Eeshna Gupta, AAP candidate from Greater Kailash Ward-173, says, "I just want to say that whatever the outcome, what matters is the intention behind our contest in this election. Firstly, our goal is to restore positive politics, where we… pic.twitter.com/YOdMHRycwd
— ANI (@ANI) November 30, 2025
