MCD Bypolls Voting Live Updates: एमसीडी उपचुनावों... ... एमसीडी के 12 वॉर्डों पर उपचुनाव संपन्न, किसकी खुलेगी लॉटरी? 3 दिसंबर का इंतजार

MCD Bypolls Voting Live Updates:
एमसीडी उपचुनावों पर आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'नई दिल्ली में 12 एमसीडी वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से तीन वार्ड आप के और नौ भाजपा के पास हैं। इस छोटे से चुनाव में भी भाजपा ने बेईमानी करने की कोशिश की। दक्षिणपुरी वार्ड में, पूर्व एसएचओ रामपाल, भाजपा उम्मीदवार के साथ मिलकर वोटों के लिए प्रचार कर रहे हैं और निवासियों को डरा-धमका रहे हैं। हमने वीडियो जनता के लिए जारी किया है। कमिश्नर, पुलिस और चुनाव आयोग ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हमने मुंडका, दक्षिणपुरी और कई अन्य इलाकों में देखा और उजागर किया कि कैसे भाजपा के सदस्य मतदान से एक रात पहले मंदिरों में गरीब लोगों को इकट्ठा करते थे। वे वहाँ क्या कर रहे थे? पैसे बांट रहे थे? प्रलोभन दे रहे थे? चुनाव आयोग ने उनके कार्यों की जांच तक नहीं की। इसलिए, हमारा मानना है कि अगर भाजपा एक छोटे से चुनाव में ऐसी बेईमानी करती है, तो बड़े चुनाव में वह क्या करेगी?'
#WATCH | Delhi: On MCD by polls, AAP President Saurabh Bharadwaj says, "Bypolls are being held in 12 MCD wards in New Delhi. Three of these wards are held by the AAP, and nine by the BJP. Even in this small election, the BJP attempted to engage in dishonesty. In the Dakshinpuri… pic.twitter.com/TFCrsRGOWr
— ANI (@ANI) November 30, 2025
