सड़कों पर घुटकों से ज्यादा पानीसोमवार सुबह से ही... ... पेड़ धराशायी, सड़कों पर पानी-पानी, 8 किमी लंबा जाम, कई इलाकों में हाई अलर्ट

सड़कों पर घुटकों से ज्यादा पानी
सोमवार सुबह से ही मुंबई में तेज बारिश हो रही है। कुर्ला, विद्या विहार, सायन, दादर और परेल जैसे इलाकों में बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते Kem Hospital के ग्राउंड फ्लोर के हॉल में पानी घुस गया। सैंड हार्स्ट रोड और भायकला के बीच पानी भरने से पूरी तरह मध्य रेल ठप हो गया है। कई इलाकों में तेज़ बारिश के कारण जलभराव है। सड़कों पर घुटनों से ज्यादा पानी भरा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story