Messi India tour Live Update : तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मिले मेसी

By - हरिभूमि |2025-12-13 14:10:26
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने इंडिया टूर के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। हैदराबाद पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने फलकनुमा पैलेस में मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह मुलाकात मेसी के GOAT इंडिया टूर के दूसरे चरण के तहत हुई, जहां उनके पहुंचते ही फैंस और प्रशासन में खासा उत्साह देखने को मिला।
VIDEO | Hyderabad: Telangana CM Revanth Reddy (@revanth_anumula) welcomes Argentine footballer Lionel Messi at Falaknuma Palace.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3kLQKnhoWT
