आयोजक सताद्रु दत्ता कौन हैं?

सताद्रु दत्ता एक प्रमुख स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं, जो 'A Satadru Dutta Initiative' बैनर के तहत काम करते हैं। उन्होंने पहले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले, डिएगो माराडोना और काफू जैसे दिग्गजों को भारत लाकर इवेंट आयोजित किए हैं।

इस बार मेसी की पूरी 'GOAT इंडिया टूर 2025' (कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली) की जिम्मेदारी भी उनकी थी। हालांकि, कोलकाता इवेंट में कुप्रबंधन के आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।

मेसी अब हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां टूर का अगला चरण है। उम्मीद है कि बाकी कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story