अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 7 उम्मीदवार

जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अदिति मिश्रा, अंगद सिंह, राज रतन राजोरिया, शिंदे विजयलक्ष्मी व्यंकट राव, शिरशवा इंदु, विकास पटेल और विकास शामिल हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, शेख शाहनवाज आलम और तान्या कुमारी चुनावी मैदान में हैं।

महासचिव पद के लिए गोपी कृष्णन यू, प्रीति, राजेश्वर कांत दुबे, शुएब खान और सुनील यादव चुनावी रेस में शामिल हैं। इसके अलावा संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज, दानिश अली, कुलदीप ओझा, मनमोहन मित्रुका और रवि राज में टक्कर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story