ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से भारतीय नागरिकों की निकासी

By - हरिभूमि |2025-06-19 14:43:29
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान के बाद इजरायल से भी भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा। जो भारतीय नागरिक वापस आना चाहते हैं भारत सरकार उनको वापस देश लेकर आएगी। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

