खामेनेई को धमकी देना करोड़ों मुसलमानों का... ... इजराइल के 'सरोका अस्पताल' पर मिसाइल अटैक'; ईरान के 'परमाणु रिएक्टर' पर हमला

By - हरिभूमि |2025-06-19 08:42:48
खामेनेई को धमकी देना करोड़ों मुसलमानों का अपमान
हिजबुल्लाह ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को जान से मारने की धमकियों पर नाराजगी जताई है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि ईरान के नेता को जान से मारने की धमकी देना करोड़ों मुसलमानों और खामेनेई को मानने वालों का अपमान है। संगठन ने कहा कि इन धमकियों के बाद अब वह खामेनेई के साथ और भी मजबूती से खड़ा है।
