ईरान के 6 एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक, ईरान ने इजराइली... ... ईरान के 6 एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक, 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर तबाह

By - हरिभूमि |2025-06-23 06:46:13
ईरान के 6 एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक, ईरान ने इजराइली ड्रोन मार गिराया
इजराइली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर हवाई हमला किया। सेना ने बयान जारी कर बताया कि उसने ड्रोन हमलों के जरिए ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर नष्ट कर दिए हैं। हमलों में हवाई पट्टियों, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे लड़ाकू विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ईरान ने भी इजराइल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया।
