ईरान बना सकता है परमाणु बम अमेरिका व्हाइट हाउस की... ... ईरान के खोंडब-अराक 'परमाणु रिएक्टर' पर अटैक, इजराइल के बीर्शेबा में मिसाइल धमाका

By - हरिभूमि |2025-06-20 04:33:45
ईरान बना सकता है परमाणु बम
अमेरिका व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है। लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा।
