जंग रोकने की कोशिश में आज होगी बैठक ईरान शुक्रवार... ... ईरान के खोंडब-अराक 'परमाणु रिएक्टर' पर अटैक, इजराइल के बीर्शेबा में मिसाइल धमाका

By - हरिभूमि |2025-06-20 02:24:28
जंग रोकने की कोशिश में आज होगी बैठक
ईरान शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक कर रहा है। इस बातचीत का मकसद इजराइल के साथ जारी तनाव को खत्म करने का कोई शांतिपूर्ण समाधान खोजना है। बैठक में ईरान के साथ 3 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे।
