चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया तगड़ा झटका

By - हरिभूमि |2025-05-25 14:21:52
डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्धशतकों तथा अंशुल कंबोज (13 रन पर तीन विकेट) और नूर अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को यहां उसके घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 83 रन से हराकर तगड़ा झटका दिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब पांच बार की चैंपियन csk पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर रही है। टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और लगातार मैच हारने के कारण टीम आखिरी पायदान में रहना पड़ा।
The 5⃣-time champs sign off from #TATAIPL 2025 with a convincing win 💛#CSK register a HUGE 83-run win over #GT 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ey9uNT3IqP
