गुजरात की हालत पतली, 100 रन के भीतर 5 विकेट... ... चेन्नई ने टेबल टॉपर GT को 83 रन से रौंदा, कॉन्वे-ब्रेविस की फिफ्टी; नूर-अंशुल को 3-3 विकेट

गुजरात की हालत पतली, 100 रन के भीतर 5 विकेट गिरे

231 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की हालत पतली है। टीम ने 86 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी आउट होने वाले बैटर साईं सुदर्शन रहे। उन्होंने 28 गेंद में 41 रन बनाए। उन्हें जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करवाया। इसी ओवर में ही जडेजा ने एम. शाहरुख खान का विकेट भी हासिल किया। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story