अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज योग करेंकेंद्रीय मंत्री... ... PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, केंद्रीय मंत्री शिवराज, सीतारमण, CM योगी, मोहन सहित किसने-कहां किया योग, देखिए वीडियो

अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज योग करें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में किया योग। कहा-हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे इसलिए योग विज्ञान हमारे लिए बहुत उपयोगी है। आज पूरे विश्व में अनके देशों में बड़े पमाने पर योग का प्रसार हुआ है। लोग योगासन कर रहे हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है...मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज नियमित रूप से योग करें ताकि उनके जीवन में स्वास्थ्य की दृष्टि से एक समाधान उनको प्राप्त होगा।
#WATCH नागपुर (महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने #InternationalYogaDay2025 पर कहा, "नियमित रूप से योगासन करना जिसका बहुत बड़ा उपयोग हमारे जीवन में होता है। हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे इसलिए योग विज्ञान हमारे लिए बहुत उपयोगी है...आज पूरे विश्व में, अनके देशों में बड़े… https://t.co/vu0FBKhFxy pic.twitter.com/CYqBeAGUfA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
