सोनम से राज राखी बंधवाता था...दोस्त राहुल का बड़ा... ... राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

सोनम से राज राखी बंधवाता था...दोस्त राहुल का बड़ा दावा

राज कुशवाहा के साथ काम करने वाले उनके सहकर्मी राहुल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राहुल ने दावा किया है कि राज सोनम को 'दीदी' कहकर बुलाता था और उसे बहुत सम्मान देता था। राहुल ने कहा कि राज और सोनम के बीच अफेयर की बात सुनकर वह पूरी तरह से हैरान हैं। राहुल ने आजतक को बताया कि राज कुशवाहा एक बेहद मेहनती व्यक्ति था। वह अक्सर फैक्ट्री में देर रात तक रुकता था ताकि काम में किसी तरह की बाधा न आए. राहुल के इस बयान से राज और सोनम के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को एक नया मोड़ मिल गया है। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story