मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट... ... राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

By - हरिभूमि |2025-06-10 07:32:44
मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची
मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर पटना से शिलॉन्ग रवाना होगी। अभी टीम पटना एयरपोर्ट पर है। शाम 4 बजे पहले कोलकाता फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचेगी। इधर इंदौर में मेघालय पुलिस की एक टीम मामले के एक आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि इस हत्या में 5 से ज्यादा लोग शामिल हैं।
