आनंद भी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड परएडिशनल डीसीपी... ... राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

आनंद भी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा-16 तारीख तक रिमांड मिल गया है। ये ट्रांजिट रिमांड है। कल भी 3 आरोपियों को 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। आज चौथे आरोपी आनंद को भी 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। अब इन चारों को लेकर शिलांग पुलिस शिलांग रवाना होगी...इनसे लगातार हमारी बातचीत चल रही है पिछले तीन दिनों से दो टीमें इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है। रूट तय होने के बाद ये लोग रवाना होंगे। ये बात सही है कि राज कुशवाहा यही था।
#WATCH इंदौर, एमपी: राजा रघुवंशी हत्याकांड | एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा, "16 तारीख तक रिमांड मिल गया है। ये ट्रांजिट रिमांड है। कल भी 3 आरोपियों को 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है और आज चौथे आरोपी आनंद को भी 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। अब इन चारों को लेकर… https://t.co/kXCzxkymei pic.twitter.com/wtSgLL5rhp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
