राजा रघुवंशी हत्याकांड: 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड... ... सोनम ने पुलिस को क्या बताया? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? राजा की मां का बड़ा खुलासा... जानिए हर अपडेट

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेजे गए आरोपी
शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में लिया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि उन्हें सीजेएम जज के सामने पेश किया गया। जहां से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस के सुपुर्द किया गया है। चौथा आरोपी आनंद भी सागर-बीना से इंदौर लाया जा रहा है। चारों को शिलांग पुलिस शिलांग ले जाएगी।
#WATCH | इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस को तीन आरोपियों- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
एडिशनल DCP(क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, "...उन्हें सीजेएम जज के सामने पेश किया गया और शिलांग पुलिस को 7… pic.twitter.com/l8Yb7Ec8zd
