IndiGo Flight Crisis Day 5 Live Update: DGCA और एयरलाइन पर CBI जांच की मांग

मुंबई: देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले पर इंडियन एसोसिएशन काउंसिल ऑफ एविएशन के अध्यक्ष नितिन जाधव ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “इस पूरे संकट के लिए पूरी तरह इंडिगो का प्रबंधन जिम्मेदार है, पायलटों का इसमें कोई दोष नहीं है। DGCA ने भी इंडिगो का खुलकर पक्ष लिया है। मैं इंडिगो और DGCA दोनों की CBI से जांच कराने की मांग करता हूं। इसके पीछे कोई गहरा छिपा हुआ एजेंडा चल रहा है। DGCA अपना दायित्व ठीक से निभा नहीं रहा है।”


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story