हालात नियंत्रण में, 90% बैगेज आज भेजे जाएंगे- सिविल एविएशन का दावा

इंडिगो फ्लाइट्स के लगातार कैंसल होने के बीच सिविल एविएशन मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी मधु सूदन शंकर ने कहा कि वे सरप्राइज जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे और हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और ATC मैनेजर्स सहित सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स से बैठक की है।

शंकर ने कहा कि देरी और कैंसिलेशन का सबसे ज्यादा असर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा और लखनऊ जैसे बड़े रूट्स पर देखा जा रहा है, हालांकि हालात में सुधार भी दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर मौजूद 780 बैगेज में से करीब 90% बैग अगले 24 घंटों में यात्रियों को भेज दिए जाएंगे। साथ ही यात्रियों को छह घंटे पहले ही अपडेट देकर एयरपोर्ट आने से बचाने की कोशिश की जा रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story