इंडिगो ने अब तक ₹610 करोड़ रिफंड किए

By - हरिभूमि |2025-12-07 14:05:36
IndiGo Flight Cancellation Live Updates: सरकार के अनुसार इंडिगो ने रद्द और अत्यधिक देरी वाली उड़ानों के लिए अब तक ₹610 करोड़ का रिफंड प्रोसेस किया है, जबकि 3000 से अधिक बैग यात्रियों तक पहुंचा दिए गए हैं। सरकार ने यह भी कहा कि एविएशन नेटवर्क तेजी से सामान्य स्थिति में लौट रहा है और सुधारात्मक कदम संचालन पूरी तरह स्थिर होने तक जारी रहेंगे।
