India vs South Africa Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका

By - हरिभूमि |2025-12-14 14:54:49
शिवम दुबे ने गेंद संभालते ही असर दिखाया। उनकी लेथ डिलीवरी पर कॉर्बिन बॉश पूरी तरह चकमा खा गए और लेग स्टंप उड़ गया। बॉश 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ 44 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट हो चुकी है। 10.1 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 5 विकेट पर 44 रन है।
