IND vs SA Test Live score: बहुत अच्छा लग... ... दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप, हार्मर ने झटके 9 विकेट

By - हरिभूमि |2025-11-26 07:27:45
IND vs SA Test Live score: बहुत अच्छा लग रहा-मार्करम
एडेन मार्करम ने ऐतिहासिक सीरीज जीत पर कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा। सभी खिलाड़ियों ने शानदार कोशिश की। भारत आना आसान नहीं होता, खासकर विदेशी टीमों के लिए मुश्किल हालात में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। एक ग्रुप के तौर पर आपको भरोसा होना चाहिए कि आप उनके घर में दुनिया की बेस्ट टीमों का सामना कर सकते हैं। रास्ते में कुछ अच्छी किस्मत वाले पल भी मिले।
