India vs South Africa First Test, Day 3 - Live... ... कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका को 15 साल बाद मिली जीत; हार्मर ने पलट दी बाजी

By - हरिभूमि |2025-11-16 08:51:53
India vs South Africa First Test, Day 3 - Live Updates: साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में साइमन हार्मर ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट झटककर भारत की हार में बड़ी भूमिका निभाई।
