साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार जीत

पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रांची में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की शतकीय और रोहित शर्मा व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी शामिल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने लंबे समय तक संघर्ष किया और ब्रीत्जके, यानसेन व कॉर्बिन बॉश की अर्धशतकीय पारियों से मैच रोमांचक हो गया, लेकिन अंत में पूरी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सबसे घातक रहा, जबकि हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा की महत्वपूर्ण विकेटों ने भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story