मैदान में घुसा फैन, विराट के छूए पैर

By - हरिभूमि |2025-11-30 12:38:59
विराट कोहली ने जैसे ही शानदार शतक पूरा करने के बाद बल्ला ऊंचा उठाकर स्टेडियम की गूंजती तालियों का शुक्रिया अदा किया, तभी एक फैन का सब्र टूट गया। सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर वह सीधा मैदान की हरी घास पर दौड़ पड़ा।
विराट ने उसे आते देखा तो एक पल को ठिठक गए, लेकिन जैसे ही फैन उनके सामने झुका और भावुक होकर उनके पैर छू लिए, कोहली का चेहरा नरम पड़ गया। वह युवक कांप रहा था, आंखें नम थीं- मानो सालों का इंतजार एक पल में पूरा हो गया हो। यह कोई शरारत नहीं थी, सिर्फ एक सच्चा प्रशंसक था जो अपने हीरो के सामने खुद को रोक नहीं पाया। सिक्योरिटी वाले उसे पकड़कर बाहर ले गए।
