IND vs NZ Live Cricket Score: पिच कैसी... ... भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 272 रन का टारगेट, ईशान का शतक, सूर्या की फिफ्टी; पारी में लगे 23 छक्के

By - हरिभूमि |2026-01-31 12:01:11
IND vs NZ Live Cricket Score: पिच कैसी रहेगी?
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अब तक यहां खेले गए चार मेंस T20I मैचों में मिली-जुली रही। यहां खेले गए पिछले दो T20 में भारत ने जीत हासिल की। पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमें उन्होंने बड़ा टोटल बनाया और उसे डिफेंड किया और दूसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने विरोधी टीम को 106 रन पर ऑलआउट करके जीत हासिल की थी।
