हैरी ब्रूक का तेज शतक, इंग्लैंड की पकड़ मजबूत ... ... जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड, भारत को चाहिए 3 विकेट

By - हरिभूमि |2025-08-03 14:38:00
हैरी ब्रूक का तेज शतक, इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
हैरी ब्रूक ने ओवल में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। उन्होंने 91 गेंदों में करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया और भारत के खिलाफ इंग्लैंड की के बल्लेबाजों द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है, जो जेमी स्मिथ (80 गेंद) और बेन डकेट (88 गेंद) के बाद आया है।

