शुभमन गिल ने सिराज को बताया योद्धा भारतीय टीम के... ... भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 6 रन से रौंदा; सीरीज 2-2 से बराबर- सिराज ने पलटी बाजी

शुभमन गिल ने सिराज को बताया योद्धा

भारतीय टीम के कप्तान ने मीडिया के सामने कहा, "क्या शानदार सीरीज रही है। हर टेस्ट आखिरी पल तक रोमांचक रहा, पांचवां दिन ऐसा था जहां कुछ भी हो सकता था। यह दिखाता है कि दोनों टीमें कितनी प्रतिस्पर्धी थीं।

मुझे बेहद गर्व है कि हमने इस आखिरी टेस्ट में जीत हासिल की। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज सुबह-सुबह ऐसी गेंदबाजी करते हैं, तो सचमुच मेरा काम आसान हो जाता है। गेंद काफी कुछ कर रही थी, और वे पहली गेंद से ही लय में थे। हां, थोड़ी घबराहट थी, लेकिन उन्हें इस तरह आक्रामक गेंदबाजी करते देखना खास था। हमने दिन की शुरुआत से, बल्कि कल से ही विश्वास रखा था।

हमारा प्लान था- दबाव बनाओ और गलतियां करवाओ। यही तरीका है टाइट मैच तोड़ने का, और हमने वही किया। वह (सिराज) ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर कप्तान अपनी टीम में चाहता है। लगातार पांच टेस्ट, और एक बार भी वह पीछे नहीं हटा। उसने हर स्पेल में दिल से गेंदबाजी की। वह इस पूरे दौरे पर हमारा सच्चा योद्धा रहा। यह नतीजा उस क्रिकेट की गुणवत्ता को दर्शाता है जो हमने देखी। दोनों टीमें जोश और जुनून के साथ खेलीं, जिससे क्रिकेट रोमांचक रहा। इंग्लैंड को भी बधाई, जिन्होंने हमें आखिरी दम तक चुनौती दी। यह जीत संतुष्टिदायक है।

मेरा शुरुआत में एक साफ लक्ष्य था: इस सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना। मैंने अपने खेल के कुछ खास पहलुओं पर काम किया, और मुझे खुशी है कि सब कुछ सही हुआ। मैंने हमेशा महसूस किया कि जब आप शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में होते हैं, तो मानसिक पक्ष अपने आप ठीक हो जाता है। अगर इस टीम ने कुछ दिखाया है, तो वह यह कि हम कभी हार नहीं मानते। चाहे स्थिति कैसी भी हो, हम डटकर मुकाबला करते हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story